रांची, जनवरी 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की राम लखन सिंह यादव कॉलेज इकाई की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को नशामुक्त समाज के लिए जागरुकता रैली निकाली गई। उद्देश्य समाज, विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और एक नशामुक्त समाज का निर्माण करना था। एबीवीपी के एसएफएस प्रदेश संयोजक रवि अग्रवाल ने बताया रैली में कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ एनसीसी कैडेटों ने भागीदारी की। रैली कॉलेज परिसर से शुरू होकर कोकर चौक से होती हुई पुनः कॉलेज परिसर पहुंचकर संपन्न हुई। छात्र-छात्राओं ने बैनर-पोस्टर के माध्यम से नशे के खिलाफ संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...