गुमला, सितम्बर 6 -- रायडीह प्रतिनिधि। चतुर्थ स्व.गोवर्द्धन सिंह स्मृति नॉकआउट तीन दिनी फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को शहीद बख्तर साय मुंडल सिंह स्टेडियम रायडीह में हुआ। फाइनल मुकाबले में आरएफसी रायडीह ने एफसी कोंडरा को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। तीन दिनों तक चले इस रोमांचक टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया। विजेता आरएफसी रायडीह को एक लाख रुपये व ट्रॉफी और उपविजेता एफसी कोंडरा को 60 हजार रुपये व ट्रॉफी दी गई। वहीं तीसरा स्थान ब्रदर एफसी गुमला और चौथा स्थान एफसी लोहरदगा को मिला। दोनों टीमों को 11-11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रश्मि मिंज, विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी संदीप कुमार यादव सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। स्व. गोवर्द्धन सिंह के पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि उनके पिता शिक्षक, नाग...