जमशेदपुर, जनवरी 9 -- जमशेदपुर एफसी अंडर-18 टीम ने रिलायंस फाउंडेशन यूथ लीग (आरएफडीएल) रीजनल क्वालीफायर (रेस्ट ऑफ इंडिया-2) में शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को फुटबॉल 4 चेंज को 7-2 से हराया। इस जीत के साथ जमशेदपुर एफसी ने पांच मैचों में 12 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान पक्का कर लिया। ग्रुप में बिधाननगर म्यूनिसिपल स्पोर्ट्स एकेडमी ने 11 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। दोनों ही टीमें अब जोनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं, जहां विभिन्न क्षेत्रों की सर्वश्रेष्ठ टीमें आगे की प्रतिस्पर्धा में उतरेंगी। शुरुआत से ही जमशेदपुर एफसी ने आक्रामक रुख अपनाया। मुख्य कोच काइजाद अंबापरदिवाला ने हीरांगनबा सेराम की जगह एल्विन को शुरुआती एकादश में शामिल किया और इस युवा खिलाड़ी ने भरोसे पर खरा उतरते हुए चौथे मिनट में ही सचिन सिंह के क्रॉस पर गोल दागकर ...