रामपुर, अक्टूबर 4 -- आरएएन पब्लिक स्कूल के छात्र दिव्यगम सिंह ने अंतरराष्ट्रीय खेल में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता बिष्ट ने बताया कि 25 से 30 सितम्बर को तीसरे एशियाई जूनियर पैनचैक सिलॉट चैंपियनशिप का कश्मीर में आयोजन किया गया था। इस चैंपियनशिप का आयोजन भारत में पहली बार हुआ जिसमें लगभग 11 देशों के चयनित तीन सौ से भी अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखंड से तीन खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। जिसमें आरएएन पब्लिक स्कूल डिबडिबा के दिव्यगम सिंह भी शामिल रहे। वहां उन्होंने थाईलैंड के खिलाड़ियों को ओपन टू केटेगरी से हराकर फाइनल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। छात्र की इस अनूठी उपलब्धि से पूरे विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई है। विद्यालय के डायरेक्टर मोहित राय ने...