देवघर, जनवरी 10 -- देवघर। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के प्रस्तावित आईपीओ के विरोध में देशभर में चल रहे संगठित आंदोलन के तहत झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस क्रम में गुलजारबाग स्थित गोड्डा क्षेत्रीय कार्यालय में झारखंड ग्रामीण बैंक अधिकारी संघ एवं झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ ने संयुक्त रूप से सशक्त विरोध दर्ज कराया। इस दौरान झारखंड ग्रामीण बैंक अधिकारी संघ के कोषाध्यक्ष बम बम चौधरी तथा झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव नितेश कुमार मिश्रा, उप कोषाध्यक्ष कुमार गौरव, ने संयुक्त रूप से क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार को एक विस्तृत एवं तथ्यपरक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ग्रामीण भारत की आर्थिक रीढ़ हैं और सार्वजनिक क्षेत्र में रहत...