मेरठ, सितम्बर 2 -- परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी निवासी दुर्गा प्रसाद पुत्र रामचरित्र आरआरटीएस में कर्मचारी है। रविवार को दुर्गा प्रसाद दिल्ली रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में रुपये निकालने गया था। एटीएम से रुपये निकालने के लिए कई बार एटीएम लगाया, लेकिन रुपये नहीं निकले। इसके बाद वह केनरा बैंक के एटीएम पर गया। एटीएम मशीन में कार्ड लगाया, लेकिन तकनीकी दिक्कत के चलते रुपये नहीं निकले। इस दौरान दो युवक आए और मदद करने के बहाने कर्मचारी का कोड नंबर देख लिया और उसका एटीएम लेकर पैसे निकालने को कहा। इसी दौरान युवकों ने कार्ड बदल लिया। रुपये नहीं निकलने पर दुर्गा प्रसाद घर आ गए। शाम को उनके मोबाइल पर खाते से 80 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। सोमवार को पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। सूचना पर पुलिस एटीएम पर पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे म...