कोडरमा, अक्टूबर 11 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आरआईटी कॉलेज, कोडरमा में उद्यमिता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, स्थानीय उद्यमियों और भावी उद्यमियों को भारत सरकार की एमएसएमई योजनाओं की जानकारी देना था। कार्यक्रम में 110 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। सुरेन्द्र शर्मा, सहायक निदेशक, ने स्वागत भाषण दिया और पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से एमएसएमई योजनाओं पर विस्तृत जानकारी साझा की। कुमारी रश्मि रूची, शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक से संबंधित योजनाओं और उद्यमिता के अवसरों पर प्रकाश डाला। राजीव कुमार सिंह, ईओडीबी प्रबंधक ने स्वरोज़गार और एमएसएमई क्षेत्र में संभावनाओं के बारे में बताया। सर्वजीत रॉय, निदेशक, आर.आई.टी. कॉलेज और अयोध्या प्रसाद, प्राचार्य, राजकीय पॉलिटेक्निक ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और...