हरिद्वार, अगस्त 14 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) परीक्षा-2023 के अन्तर्गत प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन 31 अगस्त (रविवार) को किया जाएगा। यह परीक्षा एकल सत्र में (प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 01.00 बजे तक) राज्य के चार जनपदों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए औपबन्धिक रुप से योग्य अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को डाक अथवा अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे। इस संबंध में आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...