हरिद्वार, जून 6 -- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक वन संरक्षक, लौगिंग अधिकारी और वन क्षेत्राधिकारी संयुक्त परीक्षा-2025 के प्रश्न-पत्र सामान्य अध्ययन एवं सामान्य अभिरुचि/ बुद्धिमत्ता की चारों सीरीज (ए, बी, सी और डी) की औपबन्धिक आंसर की आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी है। यदि किसी अभ्यर्थी को चारों सीरीज के किसी प्रश्न एवं उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति है तो वह आयोग की वेबसाइट पर दिये गये लिंक पर जाकर अपनी आपत्तियां छह से 12 जून 2025 तक दर्ज करा सकते हैं। आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के अतिरिक्त ई मेल, डाक अथवा अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...