देवघर, अगस्त 24 -- देवीपुर, प्रतिनिधि। देवीपुर प्रखंड में जिला आयुष समिति द्वारा दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 150 मरीजों का इलाज किया गया। मौके पर आयुष चिकित्सक ने बीपी, शुगर आदि जांच कर मरीजों को नि:शुल्क दवाई दी गई। इसके साथ ही योग प्रशिक्षक द्वारा अलग-अलग बीमारियों से संबंधित योग करने की विधि बतायी गई। इस दौरान शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर जगदीश सिंह, डीपीएम डॉक्टर सुबोध सिंह ने मरीजों की काफी संख्या देखकर शिविर को संतोष जनक बताते हुए कहा कि यह शिविर प्रत्येक माह लगाया जाएगा। कहा कि इस शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने का है। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉक्टर इंद्रदीप कुमार नटराज, डॉक्टर दिवाकर कुमार बरनवाल, यो...