लखनऊ, जनवरी 25 -- रिपब्लिक डे चैंपियनशिप लखनऊ, संवाददाता। ओमेक्स सिटी स्थित प्ले एन फिट टेनिस एकेमडी में आयोजित हुई रिपब्लिक डे चैंपियनशिप में आयुष-सुयाशी और आरव-अनिका ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया। 23 से 25 जनवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। अंडर 6 आयु वर्ग में बालक वर्ग में आयुष श्रीनेत ने जीत का परचम लहराया। श्रेष्ठ कृष्णा उपविजेता रहे। बालिकाओं में सुयशी चावला विजेता व अपाला शंकर उपविजेता रहीं। अंडर-8 आयु वर्ग बालकों में आरव वर्मा विजेता व शर्विन केसरवानी उपविजेता रहे। बालिकाओं में अनिका पाल विजेता व आर्या तिवारी उपविजेता रहीं। प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी अगस्त्य अस्थाना (3.6 वर्षीय) तथा धैर्य चावला (4 वर्षीय) आकर्षण का केंद्र रहे। इन खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। अंडर 14 बाल...