गोरखपुर, जून 12 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। प्रचंड गर्मी के कारण महानगर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दोपहर में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इसके कारण हीटवेव के मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। आयुष विवि की ओपीडी में बुखार, पेट में दर्द, चक्कर, उल्टी से पीड़ित मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं। होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ओपीडी में हीटवेव के शिकार मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। प्रतिदिन 8 से 10 मरीज ऐसे पहुंच रहे हैं जिनमें सिरदर्द, चक्कर आना, बेहोशी, पसीने का न आना, शरीर का तापमान बढ़ना, दिल की धड़कन का तेज होना, मांसपेशियों में ऐंठन, मिचली, उल्टी, पेट में दर्द आदि लक्षण पाए जा रहे हैं। इसके साथ ओपीडी में अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। ऐसे...