लखनऊ, जून 6 -- लखनऊ, संवाददाता। आयुष मंत्रालय की ओर से 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के मद्देनजर हुई ऑनलाइन समीक्षा बैठक में बीबीएयू ने हिस्सा लिया। इसमें देश के अनेक सरकारी मंत्रालयों, शैक्षणिक संस्थानों और संगठनों ने भागीदारी की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने इस वर्ष की थीम योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ पर बल दिया। साथ ही इसे स्वास्थ्य, पर्यावरण और सामाजिक समरसता से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक के दौरान योग संगम, हरित योग, योग बंधन और योग कनेक्ट जैसे योग संबंधित कई नवाचारों और सामूहिक कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...