लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता जवाहर भवन इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्य सभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जवाहर भवन इन्दिरा भवन में सभी सुविधाएं होने के बावजूद भी विभागों को सुदूर अन्यत्र जगह पर किराए पर लेकर अनावश्यक शिफ्ट किया जा रहा है। जिस पर लाखों रुपए महीने का किराया देना पड़ेगा। अभी हाल में आयुष विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा निदेशालय शिफ्ट करने की तैयारी हो रही है। महासंघ ने इस साजिश को तुरंत रोकने की मांग की। कहा कि आयुष विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग को शिफ्ट करने में जो लाखों रुपए महीने का खर्च होगा इससे अनावश्यक रूप से सरकार पर वित्तीय भार पड़ेगा जिसे रोका जाए। प्रतिनिधिमंडल में महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे, कार्यकारी महामंत्री सुशील कुमार ...