पलामू, दिसम्बर 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत शनिवार को सिविल सर्जन सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राज्य की ओर से अनुपमा सिंह, श्वेता कुमारी व राजदेव पांडेय, पलामू, गढ़वा एवं लातेहार जिले के सिविल सर्जन और पलामू प्रमंडल के सभी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पताल के निदेशक शामिल हुए। सभी को आयुष्मान 2.0 की कार्यप्रणाली को गहनता से समझाया गया। पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल श्रीवास्तव ने इस क्रम में कहा कि मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना सरकार का महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना में पहले लाभुक को पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलती थी। इसे बढ़ाकर 15 लाख कर दिया गया है। सभी लोग इसका लाभ जरूर उठाएं। राज्य के प्रतिनिधि अनुपमा सिंह ने उपस्थित लोगों को हॉस्पिटल एम्पै...