बदायूं, जनवरी 5 -- बदायूं। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मंदिरों पर हर रविवार को मेला आयोजित किये जाते हैं। इसी क्रम में शहर से देहात तक सेंटरों पर मेला आयोजित किये गये। जिस पर मरीजों का चेकअप हुआ और उपचार में दवाएं भी दी गईं। कई गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज को भी रेफर किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लापरवाही न हो इसकी हकीकत जानने को सीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया है। रविवार को जनपद में शहर से देहात तक जन आरोग्य मंदिरों पर आयुष्मान मेला आयोजित किया गया। सभी तहसील व ब्लाक क्षेत्रों में सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षकों एवं एसीएमओ व डिप्टी सीएमओ की ओर से निरीक्षण को लगाये गये। जिनके द्वारा सेंटर चेक किये गये। इसी क्रम में सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा अपनी टीम के साथ खुद निकल पड़े। इसमें एसीएमओ डॉ. मोहन झा को साथ लेकर सीएचसी...