धनबाद, जनवरी 23 -- धनबाद। धनबाद मेडिकल अस्पताल में गुरुवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान मित्रों की नियुक्ति को लेकर साक्षात्कार आयोजित किया गया। यह साक्षात्कार अधीक्षक डॉ डीके गिंदोरिया की अध्यक्षता में हुआ। अस्पताल प्रबंधक डॉ चंद्रशेखर सुमन के अनुसार आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत कार्य में प्रगति लाने और मरीजों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से छह आयुष्मान मित्रों की आवश्यकता जताई गई थी। इसी क्रम में पूर्व में जारी विज्ञापन के आधार पर प्राप्त आवेदनों के बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...