बदायूं, जुलाई 13 -- कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर से इन्वेटर चोरी कर ले गये। ननाखेड़ा में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सोनू वर्मा ने बताया कि वह सुबह जब स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे तो मेन गेट पर लगाया गया ताला गायब था और गेट पर ताले को तोड़ने के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। जब वह अंदर गये तो अंदर से एक इन्वेटर गायब था। उन्होंने तुरन्त कछला चौकी इंचार्ज कपिल कुमार को मामले की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...