फिरोजाबाद, दिसम्बर 26 -- प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत बनाए जाने वाले आयुष्मान कार्डों को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय दिखाई दे रहा है। जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। शासन के निर्देश पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को लगभग सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर 500 कार्ड बनाने के साथ लाभार्थियों को इससे अच्छादित किया। एक संविदा कर्मी की हो चुकी सेवा समाप्त लगभग पांच दिन पूर्व इसी मामले में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र धनपुरा में तैनात एक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश जारी किए जिससे अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...