हाथरस, दिसम्बर 20 -- हाथरस। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की जूम मीटिंग हुई। जिसके माध्यम से आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की गयी। जिसमें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी नोडल अधिकरी आयुष्मान भारत समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहपऊ एवं हसायन को छोडकर, जिला क्रियान्वयन इकाई के सदस्य बीपीएम, बीसीपीएम उपस्थित रहे। बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए सुधार के निर्देश दिए। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रतिदिन बनाये गये आयुष्मान कार्ड निर्धारित प्रारूप पर सायं 04:00 बजे प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराने को कहा। ब्लॉक सासनी मुरसान एवं सहपऊ द्वारा प्रतिदिन बनाये गये आयुष्मान कार्ड की भ्रामक रिपोर्ट उपलब्ध कराई गई, जिस पर नाराजगी व्यक्त की गयी, निर्देशित किया गया कि भविष्य में इसकी...