लखनऊ, जनवरी 14 -- -मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक संपन्न -सड़क दुर्घटना पीड़ितों को 'गोल्डन आवर' में मिलेगा कैशलेस इलाज -प्रदेश के सभी जनपद, तहसील व विकास खंड मुख्यालयों पर स्थायी हेलीपैड निर्माण के प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग एक सप्ताह में कराएं उपलब्ध -सभी जिलाधिकारी फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति की प्रतिदिन करें समीक्षा -एक माह में सभी तहसीलों को ई-ऑफिस से जोड़ा जाए -पुलिस भर्ती परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की जानकारी बोर्ड को एक सप्ताह में कराएं उपलब्ध लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के मुख्य सचिव एसपी गोयल ने निर्देश दिए हैं कि आयुष्मान कार्ड से छूटे परिवारों एवं सदस्यों को आच्छादित करने के लिए 90 दिवस का विशेष अभियान चलाया...