फरीदाबाद, दिसम्बर 29 -- नूंह। नूंह जिले में आयुष्मान (चिरायु) भारत योजना ने वर्ष 2025 में बड़ी राहत दी। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 24,980 नागरिकों को 310 करोड़ रुपये से अधिक का कैशलेस इलाज मिला, जबकि कार्डधारकों की संख्या 5 लाख से पार हो गई। प्रवक्ता ने सोमवार को जारी बयान में यह दावा किया है। उन्होंने बताया कि इलाज के लगातार बढ़ते खर्चों के बीच वर्ष 2025 में आयुष्मान (चिरायु) भारत योजना नूंह जिले के नागरिकों के लिए मजबूत स्वास्थ्य सुरक्षा कवच बनकर सामने आई है। इस योजना ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को गंभीर बीमारियों के इलाज में बड़ी राहत दी है। जिले में इस वर्ष आयुष्मान (चिरायु) कार्ड की संख्या 5 लाख से अधिक पहुंच गई है। इससे साफ है कि योजना का लाभ बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा है। वर्ष 2025 के दौरान 24,980 नागरिकों ने सरक...