भभुआ, दिसम्बर 31 -- ठंड, बीमारी और सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे सेवरी बस्ती के लोग दुर्गावती की मसौढ़ा पंचायत के नुआंव की मलिन बस्ती के लोग परेशान (पटना का टास्क) भभुआ, नगर संवाददाता। दुर्गावती प्रखंड की मसौढ़ा पंचायत स्थित आदर्श नुआंव गांव के दूसरे छोर पर सेवरी बस्ती है। बुधवार को इस बस्ती में 42 वर्षीय सुरेंद्र मुसहर से मुलाकात हुई। उनकी एक आंख है। पूछने पर बताया कि पांच साल पहले लकड़ी काटने के दौरान पेड़ से गिर पड़े, जिससे उनकी आंख में गंभीर चोट लग गई। दुर्गावती के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने गए। प्राथमिक उपचार करने के बाद वहां के चिकित्सक ने बड़े अस्पताल में इलाज कराने की सलाह देकर भेज दिया। सुरेंद्र ने बताया कि वह वाराणसी के बीएचयू गए। आयुष्मान कार्ड दिखाया। वहां एंड्रवायड मोबाइल और उसका पासवर्ड की मांग की गई। लेकिन, उनके पास मोबाइल नहीं...