लखनऊ, जनवरी 14 -- उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एसपी गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। सबसे बड़ी राहत सड़क हादसों के शिकार लोगों के लिए है। अब दुर्घटना के बाद के 'गोल्डन आवर' यानी शुरुआती घंटे में घायलों को मुफ्त इलाज मिलेगा। यह सुविधा आयुष्मान भारत से जुड़े किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में मिल सकेगी। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अगले 90 दिनों तक एक विशेष अभियान चलाकर सभी परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। साथ ही, उन्होंने पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए सेंटर्स की जानकारी एक हफ्ते में मांगी है और हर जिले, तहसील और ब्लॉक लेवल पर पक्के हेलीपैड बनाने का प्रस्ताव भी जल्द भेजने को कहा है। यूपी सरकार के बड़े फैसले बैठक में मुख्य सचिव ने दफ्तर के काम-काज में लापरवाही पर सख्ती द...