मऊ, जनवरी 24 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र में सीडीओ की सख्त निर्देश के बाद गांवों में लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की रफ्तार तेज हो गई है। प्रतिदिन कैंप लगाकर पंचायत सहायक आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं। शुक्रवार को बीडीओ विकास शुक्ला और अधीक्षक डॉ फैजान ने कई गांवों का निरीक्षण कर प्रगति देखी। इस दौरान उन्होंने आशा और पंचायत सहायकों को शत-प्रतिशत लाभार्थियों के कार्ड बनाने के निर्देश दिए। साथ ही सख्त चेतावनी दी कि कहीं से शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खंड विकास अधिकारी विकास शुक्ल और प्रभारी अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ फैजान की टीम गोंठा, सियरही, फरसरा बुजुर्ग सहित अन्य गांवों में लगे आयुष्मान कार्ड कैंप का निरीक्षण किया। सियरही गांव स्थित प्राथमिक विद्य...