मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें दूसरे दिन मंगलवार को मुजफ्फरपुर राज्य में पांचवें पायदन पर रहा। मुजफ्फरपुर जिले में दो दिनों में मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे तक 27 हजार 202 आयुष्मान कार्ड बन चुके थे। स्वास्थ्य विभाग 26 से 28 मई तक सभी पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चला रहा है। इसके तहत मुजफ्फरपुर में चार लाख 32 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है। रिपोर्ट के मुताबिक दरभंगा राज्य में आयुष्मान कार्ड बनाने में अव्वल है। मंगलवार तक दरभंगा में 29 हजार तीन लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके थे। सबसे निचले पायदान पर कैमूर जिला है जहां 3033 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। पूरे राज्य में तीन लाख 83 हजार 414 लोगों के आयुष्मान कार्ड मंगल...