सीतापुर, सितम्बर 19 -- सीतापुर। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजशेखर ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने वहां पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाने में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत कुल 2,250 बीमारियां शामिल हैं। इसमें मातृ स्वास्थ्य और प्रसव या उच्च जोखिम प्रसव की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य स्वास्थ्य, कैंसर, टीवी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, हार्ट बाईपास सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, आंखों की सर्जरी, दिल की बीमारी, किडनी, लीवर, कोरोनरी बाईपास, घुटना प्रत्यारोपण, स्टंट डालना, आंख, नाक, कान और गले से संबंधित बीमारियां, डायरिया, मलेरिया आदि शामिल है। इन समस्या...