चतरा, जुलाई 8 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। पत्थलगड्डा के सिंघानी पंचायत भवन में सोमवार को आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मात्र एक दर्जन आयुष्मान कार्ड बनाया गया। बताया जाता है कि सोमवार को मुहर्रम को लेकर भी कई लोग पंचायत भवन नहीं पहुंच पाए। जिससे लोगों में काफी नाराजगी है। वहीं ग्रामीणों ने अगली बार शिविर आयोजित कर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने एवं राशन कार्ड में सदस्यों के नाम जोड़ने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...