पूर्णिया, मई 27 -- बैसा-अमौर, एक संवाददाता। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्ड बनाने को लेकर बैसा व अमौर प्रखंड के सभी पंचायतों में तीन दिवसीय शिविर के तहत सोमवार को पहले दिन शिविर का आयोजन किया गया। बैसा बीडीओ राजकुमार चौधरी व अमौर बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि हालांकि पूर्व से ही कार्ड बनाने का कार्य जारी है लेकिन अब इसकी रफ्तार तेज करनी है। लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को लेकर गांव-गांव में जागरूकता फैलाकर हर व्यक्ति को योजना से जोड़ना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, पंचायत रोजगार सेवक, आवास पर्यवेक्षक, प्रखंड समन्वयक, कृषि पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका और आंगनबाड़ी सेविकाएं सक्रिय रूप से शामिल है। प्रखंड के प...