चतरा, जून 17 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह पंचायत भवन परिसर में सोमवार को एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाया गया। विदित हो कि कई बार आयुष्मान कार्ड न रहने के कारण गरीब और सहायक तबके के लोगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ नहीं आयुष्मान के अभाव में नहीं मिल पाता था। जिसके कारण यह विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। मालूम हो कि जनता दरबार एवं अन्य स्रोतों से आयुष्मान कार्ड नहीं होने के कारण जरूरतमंदों को लाभ प्राप्त नहीं होने से संबंधित आवेदन प्राप्त होते रहता था। साथ ही राशन कार्ड नहीं होने के फलस्वरुप भी आयुष्मान कार्ड बनने में परेशानी से संबंधित आवेदन भी आम जनों से प्राप्त होते रहता था। उसी के आलोक में सोमवार को नावाडीह पंचायत भवन परिसर में शिविर ...