मोतिहारी, मई 28 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान जिला में बड़े ताम झाम से शुरू किया गया। मगर पहले ही दिन यह अभियान लगभग फ्लॉप हो गया। कहीं नेट ने धोखा दिया तो कहीं लेट से वसुधा केंद्र खुला, तो कहीं चिकत्सिा प्रभारी उदासीन रहे । पहले दिन का टारगेट एक लाख कार्ड बनाने का था। जिले के सभी प्राथमिक चिकत्सिा केंद्र को कम से कम प्रति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साढ़े चार हजार कार्ड बनवाने का टारगेट दिया गया था। मगर करीब पंद्रह सौ कार्ड बना। जिसमें करीब तीन सौ कार्ड सरकारी अस्पताल काउंटर पर बना। तो करीब बारह सौ आशा कार्यकर्ता के द्वारा बनवाया गया। बताते हैं कि कार्ड की कम उपलब्धि को लेकर सीएस ने नाराजगी जताई है। सभी चिकत्सिा प्रभारी को दूसरे दिन बुधवार को टारगेट पूरा करने का नर्दिेश जारी किया है। डीसीएम ने सभी आशा कार्यकर्त...