भभुआ, सितम्बर 12 -- पेज तीन की लीड खबर आयुष्मान कार्ड बनवाने में आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता पिछड़ी जिले की 2631 आगंनबाड़ी सेविका व 1482आशा का बना आयुष्मान कार्ड आयुष्मान कार्ड से इनके परिजनो को पांच लाख रुपए का मुफ्त होगा सलाना इलाज कैमूर जिले के 13और देश के चयनित अस्पतालों में इलाज कराने की हैं सुविधा ग्राफिक्स 754926लोगो का बना अब तक आयुष्मान कार्ड 1253221लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाने का हैं लक्ष्य भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न प्रखण्डो में आयुष्मान कार्ड बनवाने में आंगनबाड़ी सेविका ,सहायिका व आशा कार्यकर्ता पिछड़ी है। कैमूर जिले के विभिन्न प्रखण्डो की 2631 आगंनबाड़ी सेविका,सहायिका व 1482आशा कार्यकताओं का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। जबकि जिले में 1750आगंनबाड़ी सेविका ,1750सहायिका व 1526आशा कार्यकर्ता पदस्थापित है। आयुष्मान कार्ड ...