बरेली, जनवरी 20 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड पर विकास विभाग से सम्बंधित पैरामीटर की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। आयुष्मान कार्ड बनने की धीमी गति पर डीएम ने नाराजगी जताई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि बाढ़ सम्बन्धी पैरामीटर पर सुधार करने की आवश्कता है, जिस पर निर्देश दिए गए कि सीएमआईएस पोर्टल चलते ही अपलोडिंग का कार्य शुरू कराया जाए। डीएम ने आयुष्मान कार्ड बनाने की गति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त की। निर्देश दिए कि उक्त कार्य में लगाए गए आउटसोर्स कर्मियों व सम्बंधित अधिकारियों के साथ अलग से बैठक की जाए। इसी प्रकार आईसीडीसी(महिला एवं बाल विकास) की भी अलग से बैठक बुलाए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किए जाने के सम्बन्ध में तैयारियो...