बरेली, दिसम्बर 29 -- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत कार्ड बनाने का विशेष अभियान पूरा हो गया और बरेली प्रदेश में हरदोई के बाद सबसे बेहतर रहा है। शासन के निर्देश पर 28 दिसंबर तक चले एक माह के सघन अभियान में बरेली को दूसरा स्थान मिला है। शासन की रिपोर्ट में हरदोई पहले स्थान पर रहा। अभियान के दौरान बरेली में कुल 23002 लोगों ने आयुष्मान कार्ड के लिए केवाईसी कराई थी। किया था। इनमें से 21606 आवेदनों को तत्काल स्वीकृति मिली है। वहीं, प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे हरदोई जिले में 23130 में से 22039 कार्ड स्वीकृत किए गए। रिजेक्शन की दर रही शून्य इस अभियान की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि बरेली में एक भी आवेदन तकनीकी या अन्य कारणों से निरस्त नहीं हुआ। 23 हजार से अधिक आवेदनों में से शेष बचे आवेदन अभी प्रक्रिया के अधीन हैं, लेकिन श...