देवरिया, अगस्त 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के बैटरी खरीद में खेल किया गया है। बाजार से अधिक दर पर इनवर्टर की बैटरी खरीदी गयी है। बैटरी के टेंडर में एक ही व्यक्ति की तीन फर्मे के शामिल होने का आरोप है। मार्च में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के लिए बैटरियों की खरीद की गयी थी। ठेकेदार और अफसरों की मिली भगत से अधिक दाम पर खरीदारी कर राजस्व का नुकसान किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने में हर साल करोड़ों रूपया खर्च किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों का इलाज, जांच करने को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हैं। बढ़ती आबादी व नजदीक में स्वास्थ्य की सुविधा मुहैया कराने को करीब छह साल पहले स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण ...