किशनगंज, जून 13 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती और जनकल्याण की भावना को लेकर किशनगंज जिले ने एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता का प्रमाण दिया है। आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड निर्माण अभियान में जिले को पूरे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ, जो न केवल जिला प्रशासन बल्कि स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों के लिए गर्व की बात है। इस उपलब्धि के क्रम में आज जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा सीएचसी पोठिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (एमओआईसी) डॉ. शाहिद रजा अंसारी एवं ठाकुरगंज सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (एमओआईसी) डॉ. डॉ. अखलाकुर रहमान को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इन दोनों चिकित्सा पदाधिकारियों के नेतृत्व में उनके क्षेत्रों में रिकॉर्ड स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जिससे हजारों जरूरतमंद परिवार योजना से लाभान्वित हो ...