कोडरमा, सितम्बर 17 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विगत नौ जून को तिलैया थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर स्थित किराये के मकान में वृद्धआश्रम की को-ऑर्डिनेटर आयुषी चावला की मौत के मामले में पुलिस ने उसके दोस्त हर्षदीप सोनकर को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था। अब उसकी गिरफ्तारी के आदेश जारी होने के बावजूद वह फरार है। मृतका की मां सीमा चावला ने आरोप लगाया है कि पुलिस अभियुक्त को संरक्षण दे रही है और जांच में टाल-मटोल की जा रही है। उन्होंने तत्काल हर्षदीप की गिरफ्तारी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...