कोडरमा, जून 16 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मानवाधिकार संगठन हेल्पिंग कॉर्प्स का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को उपायुक्त ऋतुराज से मिला और आयुषी चावला प्रकरण पर गंभीरता से चर्चा की। इस दौरान पुलिस की कार्यशैली की शिकायत डीसी से की गई। संगठन के अध्यक्ष विशाल गंभीर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को पूरे मामले की जानकारी दी और मृतका की मां से उनकी मुलाकात भी कराई। विशाल गंभीर ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से आग्रह किया कि मृतका के पांच वर्षीय पुत्र के भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इसके लिए उसकी पढ़ाई और जीवन-यापन के लिए सरकारी योजनाओं के अंतर्गत सहायता प्रदान करने की मांग की गई। डीसी ऋतुराज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने मौके पर ही पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि मामले की जांच में ...