कोडरमा, जून 14 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र के चर्चित आयुषी चावला मौत मामले में अब मानवाधिकार संगठन हेल्पिंग कॉर्प्स भी सक्रिय हो गया है। शनिवार को संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने कोडरमा के पुलिस अधीक्षक अनुदीप कुमार सिंह से मुलाकात कर पारदर्शी जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के अध्यक्ष विशाल गंभीर, राज्य सचिव रंजीत कुमार एवं जिला समन्वयक राहुल गंभीर शामिल थे। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजन इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या मान रहे हैं। परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपी को पुलिस द्वारा मात्र बॉन्ड पर छोड़ दिया गया, जिससे पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस पर एसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मामले की पूर्ण निष्पक्षता से जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा न...