गोंडा, सितम्बर 23 -- गोंडा, संवाददाता। दसवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर मंगलवार को जिला पंचायत परिसर में जागरूकता रैली और निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। डीएम प्रियंका निरंजन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने आयुर्वेद के प्रति जनमानस में जागरूकता बढ़ाने के लिए सभी को प्रेरित किया। डीएम ने दीप प्रज्ज्वलन कर 'स्वस्थ नारी, समर्थ परिवार' सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि आयुर्वेद हमारी प्राचीन चिकित्सा प्रणाली है। यह न केवल रोगों से मुक्ति दिलाती है बल्कि शरीर, मन और आत्मा को संतुलित रखकर समग्र स्वास्थ्य प्रदान करती है। उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष बल देते हुए कहा कि एक स्वस्थ नारी ही एक स्वस्थ एवं समर्थ परिवार की नींव रख सकती है। जिला आयुर्वेद अधिकारी की देखरेख में विभिन्न विभागों द्वारा...