गोरखपुर, सितम्बर 24 -- गोरखपुर। एम्स में मंगलवार को आयुष ब्लॉक में आयुर्वेद दिवस उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने इस वर्ष के थीम 'आयुर्वेद जन-जन के लिए, धरती के लिए विषय पर विस्तृत जानकारी दी। कहा कि आयुर्वेद केवल एक चिकित्सा पद्धति नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की संपूर्ण शैली है। जिसमें शरीर, मन और आत्मा के संतुलन पर बल दिया जाता है। बताया कि मधुमेह, मोटापा और बीपी जैसी बीमारियों के आयुर्वेद में इलाज हैं। डॉ. तेजस पटेल ने स्वागत भाषण देते हुए औषधीय पौधों की जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. पल्लवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...