मऊ, सितम्बर 23 -- मऊ। आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 23 सितम्बर को दसवां आयुर्वेद दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आयुष विभाग की ओर से सोमवार को आम जनमानस को जागरूक करने के लिए आयुर्वेद जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, मऊ डॉ. सत्येन्द्र कुमार साहू ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल लोगों ने बाल निकेतन मोड़ से गाजीपुर तिराहा तक बैनर पोस्टर और जागरूकतापरक नारे के बारे आम जनमानस को जागरूक किया। डॉ. सत्येन्द्र कुमार साहू ने बताया कि आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को सभी आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालयों पर कैम्प लगाकर आयुर्वेद के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। घरेलू नुस्खों के माध्यम से सामान्य चिकित्सा के प्रति लोगों को जानकारी दी जाएगी। कलक्ट्रे...