वाराणसी, नवम्बर 8 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददादता। गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केआरसी रेड्डी ने कहा कि आयुर्वेद की औषधियां पूर्णत: वैज्ञानिक एवं सुरक्षित है, बशर्ते उनका आयुष मंत्रालय के मापदंड पर सही तरीके से निर्माण होना चाहिए। आईएमएस बीएचयू के आयुर्वेद संकाय के रस शास्त्र विभाग में आयोजित संगोष्ठी में उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक औषधियों पर ज्यादा से ज्यादा शोध करने की जरूरत है। फैकल्टी ऑफ मेडिसिन के डीन प्रो. संजय गुप्ता ने कहा कि महामना के उद्देश्य इन्टीग्रेशन को आज पूरे विश्व में शुरू किया जा रहा है। आधुनिक चिकित्सा और आयुर्वेद के समन्वय से स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में बहुत सारे नई संभावनाएं विकसित की जा सकती हैं। मुख्य वक्ता नई दिल्ली के चौधरी ब्रम्ह प्रसाद आयुर्वेद संस्थान के पूर्व निदेशक एवं मेडिकल अधीक्षक प्रो. ट...