प्रयागराज, जनवरी 22 -- माघ मेला क्षेत्र में संचालित आयुर्वेदिक अस्पतालों में प्रतिदिन हजारों मरीजों का उपचार किया जा रहा है। साथ ही बीमारी के अनुसार योगाभ्यास भी कराया जा रहा है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डॉ. मनोज कुमार सिंह के अनुसार, मेले में अब तक 42500 मरीजों का उपचार किया जा चुका है। साथ ही स्वस्थ जीवनशैली, उचित खान-पान और दिनचर्या के बारे में जागरूक किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनीश पांडेय ने मरीजों को गिलोय, हरसिंगार, शतावर, अश्वगंधा, अडूसा, लेमनग्रास, तुलसी, हल्दी के उपयोग की जानकारी दी। मेला अधिकारी आयुर्वेद डॉ. हेमंत कुमार सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष मिश्रा, डॉ. कामता प्रसाद, डॉ. पंकज कुमार मिश्रा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...