प्रयागराज, जनवरी 14 -- राष्ट्रीय आयुष मिशन की ओर से माघ मेला क्षेत्र में संचालित पांच आयुर्वेदिक अस्पतालों में बुधवार को लगभग 1800 मरीजों का उपचार किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. मनोज कुमार सिंह के अनुसार, पौष पूर्णिमा से लेकर अब तक 16050 मरीजों का उपचार किया जा चुका है। मरीजों में सबसे ज्यादा सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम, बीपी, शुगर, कब्ज, डायरिया, गठिया व त्वचा रोगी रहे। योग प्रशिक्षक अरुणेश मित्र, विमला त्रिपाठी, लक्ष्मी नारायण की ओर से शिविरों में योगाभ्यास कराया जा रहा है। डॉ. अवनीश पांडेय, डॉ. हेमंत कुमार सिंह, डॉ. कामता प्रसाद डॉ. आशुतोष मिश्रा, डॉ. अलका रावत, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. राम अभिलाष मौर्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...