प्रयागराज, जनवरी 25 -- प्रयागराज। विश्व आयुर्वेद मिशन एवं आयुर्वेद विभाग की ओर से सोमवार को आयुर्वेद, योग एवं आध्यात्म सर्वांगीण स्वास्थ्य के त्रिस्तम्भ विषय पर सेक्टर-पांच काली मार्ग पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य कल्पराज सिंह और गंगा नाथ झा संस्कृत विवि गंगा नाथ झा परिसर के निदेशक डॉ. ललित कुमार त्रिपाठी होंगे। अध्यक्षता क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ मनोज कुमार सिंह करेंगे । इस मौके पर विश्व आयुर्वेद मिशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) गिरीन्द्र सिंह तोमर विचार व्यक्त करेंगे। राष्ट्रीय आयुष मिशन की ओर से संचालित चिकित्सा शिविर में प्रतिदिन 1500 से अधिक मरीजों की उपचार किया जा रहा है। साथ ही योगाभ्यास भी कराया जाता है।

हिंदी हिन...