रायबरेली, जनवरी 23 -- ऊंचाहार, संवाददाता। संयुक्त विकास आयुक्त ने ब्लॉक में निरीक्षण के बाद दो ग्राम पंचायत में आदर्श सरोवर, चल रही तालाब की खुदाई के साथ ही समूह की महिलाओं से चौपाल के माध्यम से बैठक करके समस्याएं सुनी। उसके बाद पड़ोस के गांव में गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामी मिलने पर संबंधित को कड़ी फटकार लगाते हुए नसीहत दी है। शुक्रवार को लखनऊ मंडल के संयुक्त विकास आयुक्त के के सिंह ने ब्लॉक पहुंचकर ब्लॉक कर्मियों के साथ बैठक की और पूर्व में कराए गए विकास कार्यों के विषय में जानकारी ली। इसके साथ ही सम्बंधिक कार्यों के अभिलेख भी देखे। निरीक्षण के दौरान कंदरावा, सेमरी शहजादपुर, गोकना समेत चार ग्राम पंचायतों में प्रधामनंत्री आवास अपूर्ण होने पर सम्बंधित ग्राम विकास अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई है। ब्लॉक के बैठक के बाद ब्लॉक कर...