गढ़वा, जून 6 -- केतार, प्रतिनिधि। पलामू प्रमंडल के आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने शुक्रवार को दोपहर सपत्नीक मां चतुर्भुजी भगवती मंदिर पहुंच विधिवत पूजा अर्चना की। उन्होंने मंदिर परिसर स्थित सभी देवी देवताओं की पूजा-अर्चना कर हवन कुंड में आहुति दी। मंदिर के पुजारी बालमुकुंद पाठक ने आयुक्त और उनकी धर्मपत्नी को विधिवत रूप से मां की आरती कराई। मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद आयुक्त ने पूरे मंदिर परिसर में घूम कर पहाड़ की सुंदरवादियों में अवस्थित मां चतुर्भुजी भगवती मंदिर की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अपने पदस्थापना के बाद से ही मां के दरबार में आने की उत्कंठा थी। उन्होंने मंदिर की अलौकिक छटा और प्राकृतिक सौंदर्य की सराहना करते हुए आने वाले समय में मंदिर का विकास किया जाएगा। उन्होंने मंदिर विकास समिति के द्वारा मंदिर परिसर की साफ सफाई, रंग-बिरंग...