नई दिल्ली, अगस्त 13 -- भारतीय समुदाय पर हो रहे हमलों की आयरलैंड सरकार ने निंदा की है। राष्ट्रपति माइकल डी हिगिन्स ने भारतीय समुदाय के सदस्यों की तरफ से अलग-अलग क्षेत्रों में दिए गए योगदानों की सराहना की। साथ ही कही है कि ये हमले हमारे मूल्यों के खिलाफ हैं। बीते दिनों में एक छोटी बच्ची से लेकर युवक पर हमले की घटनाएं सामने आईं हैं। इन हमलों के बीच भारतीय समुदाय ने भारत दिवस समारोह को स्थगित कर दिया था। राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, 'हम इस समुदाय की तरफ से आयरिश जीवन के पहलुओं के प्रति मेडिसिन, नर्सिंग, केयरिंग, सांस्कृतिक जीवन, व्यापार में दिए गए अपार योगदान को याद रखते हैं। उनकी मौजूदगी, उनका काम, उनकी संस्कृति हमारे साझा जीवन के लिए समृद्धि और उदारता का स्त्रोत रही है।' आगे कहा गया, 'हाल ही में भारतीय समुदायों पर हुए ...