श्रावस्ती, जुलाई 7 -- जमुनहा, संवाददाता। जमुनहा क्षेत्र के पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनहा में सोमवार को आयरन डे मनाया गया। इस दौरान बच्चों को आयरन की कमी से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही पोषण आहार की जानकारी दी गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अकबाल अहमद शाह ने बच्चों को आयरन की उपयोगिता और इसके लाभों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भोजन में आयरन की कमी से शरीर में खून की कमी, थकान, कमजोरी और पढ़ाई में मन न लगने जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्येक सोमवार को विद्यालय स्तर पर आयरन गोली वितरण किया जा रहा है। जूनियर स्तर पर 60 मिलीग्राम और प्राथमिक स्तर पर 45 मिलीग्राम की आयरन गोली भोजन के बाद बच्चों को खिलाई जाती है, जिससे शरीर में आवश्यक पोषण तत्वों की पू...